हल्द्वानी: डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अपराध समीक्षा के साथ ही लंबित पड़े विवेचनाओं को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए.
मीडिया से बात करते हुए अशोक कुमार ने बताया कि अपराधियों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन हैं. राज्य के अंदर किसी भी तरह से अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए जल्द कुमाऊं में भी एक साइबर थाना खोलने की तैयारी की जा रही है. हल्द्वानी या पंतनगर में नया साइबर थाना खुल सकता है.
पढ़ें: पौड़ी के आशुतोष ने बिना कोचिंग के JEE मेन परीक्षा में हासिल की सफलता
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि बरसात को लेकर प्रदेश में 32 स्थानों पर एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. यही नहीं लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा बेहतर काम करने पर अशोक कुमार ने पुलिस की पीठ भी थपथपाई.