ETV Bharat / state

नैनीताल: बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका

जिले की धारी तहसील के ओखलकांडा ब्लॉक के कोटच्यूडा गांव में 3 साल की बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव मिलने के बाद से गांव में कोहराम मचा है.

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:53 PM IST

बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

नैनीताल: जिले की धारी तहसील के कोटच्यूडा गांव में 3 साल की बच्ची का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर नदी में मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मंच गया. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए नैनीताल भेज दिया.

जानकारी देते एसडीएम अनुराग आर्य.

जानकारी के अनुसार, बच्ची बीती 4 फरवरी को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसके बाद बच्ची की ताई के द्वारा बच्ची के लापता होने की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा बच्ची की खोज की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान

घटना को लेकर धारी एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि बच्ची के पिता मानसिक रूप से परेशान हैं. उनकी पत्नी बीते 8 माह पहले ही उनको और बच्ची को छोड़ कर कहीं चली गयी थी. जिसके बाद से बच्ची अपने पिता और ताई के साथ रह रही थी. अचानक 4 फरवरी को वह घर से गायब हो गई, जिसकी शिकायत बच्ची की ताई ने ओखलकांडा में दर्ज करायी थी. बच्ची का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर नदी में मिला है. बच्ची की मौत के मामले की जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. प्रथम दृष्टया बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

नैनीताल: जिले की धारी तहसील के कोटच्यूडा गांव में 3 साल की बच्ची का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर नदी में मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मंच गया. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए नैनीताल भेज दिया.

जानकारी देते एसडीएम अनुराग आर्य.

जानकारी के अनुसार, बच्ची बीती 4 फरवरी को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसके बाद बच्ची की ताई के द्वारा बच्ची के लापता होने की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा बच्ची की खोज की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान

घटना को लेकर धारी एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि बच्ची के पिता मानसिक रूप से परेशान हैं. उनकी पत्नी बीते 8 माह पहले ही उनको और बच्ची को छोड़ कर कहीं चली गयी थी. जिसके बाद से बच्ची अपने पिता और ताई के साथ रह रही थी. अचानक 4 फरवरी को वह घर से गायब हो गई, जिसकी शिकायत बच्ची की ताई ने ओखलकांडा में दर्ज करायी थी. बच्ची का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर नदी में मिला है. बच्ची की मौत के मामले की जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. प्रथम दृष्टया बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.