हल्द्वानी: शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की शिनाख्त पश्चिम बंगाल दादपुर जिला हुगली निवासी जुल्फीकार आलम के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- दरिंदगी की हदः तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप व हत्या के बाद एक और महिला का जला हुआ शव बरामद
बता दें कि पुलिस को शहर के पटेल चौक के ज्वेलर्स बाजार में एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण संभवत किसी बीमारी से होना बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार युवक कई साल पहले हल्द्वानी में निवासरत था, जो इनदिनों दिल्ली में रहता था. जहां वह सोना चांदी के जेवर बनाने का काम करता था. वहीं, शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचकर किसी काम की तलाश में था.
वहीं, पुलिस को शव के पास से मिले पहचान-पत्र से मृतक की शिनाख्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जबकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मौत का कारणों सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा.