ETV Bharat / state

हल्द्वानी के इस गांव में रोज मौत को चुनौती देते हुए आगे बढ़ती है 'जिदंगी'

गौला नदी के पार बसे दानीजाला गांव के लोगों की चुनौतियां राज्य बनने के 20 बाद भी बदस्तूर बरकरार है. ग्रामीणों की दुश्वारियां कब खत्म होगी ये कोई नहीं जानता.

हल्द्वानी
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:20 PM IST

हल्द्वानी: सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी ये प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. प्रदेश सरकार इन मूलभूत सुविधाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने का दवा भी करती है, लेकिन हकीकत क्या है ये जानने के लिए पहाड़ के किसी दुरूस्त गांव में जाने की जरूरत ही नहीं है, बल्कि इसकी बानगी हल्द्वानी जिला मुख्यालय के आठ किलोमीटर दूर ही देखने को मिल जाएगी. जहां राज्य गठन के 20 साल बाद लोगों की जिदंगी एक चुनौती के साथ शुरू होती है.

हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के गुलाब घाटी में बसे दानीजाला गांव की. यहां करीब 41 परिवार रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव के 90 प्रतिशत परिवार के लोग आजादी के पहले ब्रिटिश आर्मी और उसके बाद भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बावजूद इसके इस गांव की तस्वीर नहीं बदली.

मूलभूत सुविधा

पढ़ें- यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर

उत्तराखंड को बने 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दानीजाला गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. यहां ग्रामीणों को शहर जाने के लिए रोज तार पर लटके ट्रॉली के सहारे नदी को पार करना पड़ता है. इसी ट्रॉली से स्कूली बच्चों के साथ मरीज भी आते जाते हैं. इस तरीके से लोगों का नदी पार करना शौक नहीं बल्कि इनकी मजबूरी बन गई है.

जब कभी ट्रॉली खराब हो जाती है तो ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे भी नदी के बीच से होकर गुजरते हैं. मानसून सीजन में स्थिति और भयावह हो जाती है क्योंकि उफनती नदी के ऊपर से जाना का मतलब जान जोखिम में डालने से कम नहीं है. ग्रामीण नदी के ऊपर झूला पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, जब इस बारे में नैनीताल जिलाधिकारी से बात की गई तो वे भी अपना सदियों पुराना राग अलाप रहे हैं कि जल्द दानीजाला गांव में झूला पुल बन जाएगा.

पढ़ें-पढ़िये: कैसे एक भारतीय महिला बनीं पाकिस्तान की मादर-ए-वतन

गौला नदी के पार बसे दानीजाला गांव के लोगों की चुनौतियां राज्य बनने के 20 बाद भी बदस्तूर बरकरार है. ग्रामीणों की दुश्वारियां कब खत्म होगी ये कोई नहीं जानता. गांव के लोग न जाने जिला प्रशासन से लेकर नेताओं के चक्कर काट चुके हैं लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती.

हल्द्वानी: सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी ये प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. प्रदेश सरकार इन मूलभूत सुविधाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने का दवा भी करती है, लेकिन हकीकत क्या है ये जानने के लिए पहाड़ के किसी दुरूस्त गांव में जाने की जरूरत ही नहीं है, बल्कि इसकी बानगी हल्द्वानी जिला मुख्यालय के आठ किलोमीटर दूर ही देखने को मिल जाएगी. जहां राज्य गठन के 20 साल बाद लोगों की जिदंगी एक चुनौती के साथ शुरू होती है.

हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के गुलाब घाटी में बसे दानीजाला गांव की. यहां करीब 41 परिवार रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव के 90 प्रतिशत परिवार के लोग आजादी के पहले ब्रिटिश आर्मी और उसके बाद भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बावजूद इसके इस गांव की तस्वीर नहीं बदली.

मूलभूत सुविधा

पढ़ें- यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर

उत्तराखंड को बने 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दानीजाला गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. यहां ग्रामीणों को शहर जाने के लिए रोज तार पर लटके ट्रॉली के सहारे नदी को पार करना पड़ता है. इसी ट्रॉली से स्कूली बच्चों के साथ मरीज भी आते जाते हैं. इस तरीके से लोगों का नदी पार करना शौक नहीं बल्कि इनकी मजबूरी बन गई है.

जब कभी ट्रॉली खराब हो जाती है तो ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे भी नदी के बीच से होकर गुजरते हैं. मानसून सीजन में स्थिति और भयावह हो जाती है क्योंकि उफनती नदी के ऊपर से जाना का मतलब जान जोखिम में डालने से कम नहीं है. ग्रामीण नदी के ऊपर झूला पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, जब इस बारे में नैनीताल जिलाधिकारी से बात की गई तो वे भी अपना सदियों पुराना राग अलाप रहे हैं कि जल्द दानीजाला गांव में झूला पुल बन जाएगा.

पढ़ें-पढ़िये: कैसे एक भारतीय महिला बनीं पाकिस्तान की मादर-ए-वतन

गौला नदी के पार बसे दानीजाला गांव के लोगों की चुनौतियां राज्य बनने के 20 बाद भी बदस्तूर बरकरार है. ग्रामीणों की दुश्वारियां कब खत्म होगी ये कोई नहीं जानता. गांव के लोग न जाने जिला प्रशासन से लेकर नेताओं के चक्कर काट चुके हैं लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.