ETV Bharat / state

भीमताल के तीन गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात, 11 दिन से स्कूल बंद, वन्य जीव ले चुका है 3 जिंदगी - तीन गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात

Wildlife terror in Bhimtal आदमखोर जंगली जानवर के कारण भीमताल के तीन गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गांव में पिछले 11 दिन से स्कूल बंद हैं. जबकि वन विभाग के कर्मचारी पिछले 15 दिन से जंगलों की खाक छान रहे हैं.

NAINITAL
नैनीताल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:52 PM IST

भीमताल के तीन गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पिनरो, अलचौना और मलवाताल इलाके में आदमखोर वन्य जीव (गुलदार/बाघ) का आतंक जारी है. आदमखोर वन्य जीव 14 दिन के भीतर तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है. आदमखोर वन्य जीव ने अपना पहला शिकार 7 दिसंबर को बनाया था. तब से आज तक 15 दिन बीत चुके हैं. लेकिन वन विभाग वन्य जीव को पकड़ने में नाकमयाब साबित हो रहा है. जबकि 10 दिसंबर से इलाके के जूनियर और प्राइमरी स्कूल भी बंद हैं.

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पिनरो, अलचौना और मलवाताल इलाके में पिछले 15 दिन से आदमखोर वन्य जीव (बाघ/गुलदार) का आतंक बना हुआ. 10 दिसंबर से इलाके के जूनियर और प्राइमरी स्कूल बंद हैं. जबकि महिलाएं और बुजुर्ग भी घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो इलाके में धारा 144 लागू हो. दूसरी तरफ वन्य जीव के आतंक को देखते हुए ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 दिन से वन विभाग की टीम जंगल की खाक छान रही है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी तक वन विभाग आदमखोर वन्य जीव गुलदार है या बाघ इसका पता नहीं कर पाया है. हालांकि, वन विभाग ने 19 दिसंबर को हुई घटना में बाघ के होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में आदमखोर बाघ ने फिर युवती को बनाया निवाला, 10 दिन में तीसरी घटना

वन विभाग द्वारा आदमखोर वन्यजीव को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप, ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. आदमखोर वन्य जीव के आतंक को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वन कर्मी लगातार गश्त करें. रास्ते के अलावा गांवों के बीच में भी गश्त बढ़ाई जाए. इसके अलावा ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की तरफ ना जाएं. आदमखोर वन्य जीव को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास जारी है.

इन दिनों में घटी घटनाएं: गौरतलब है कि 13 दिन के भीतर आदमखोर जीव तीन लोगों को निवाला बना चुका है. पहली घटना 7 दिसंबर को इंदिरा देवी निवासी मलूवाताल गांव, दूसरी घटना 9 दिसंबर को पुष्पा देवी, पिनरो गांव और तीसरी घटना 19 दिसंबर को निकिता शर्मा निवासी अलचौना गांव के रूप में घटी है. ये सभी गांव भीमताल विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. दूसरी घटना घटने के अगले ही दिन 10 दिसंबर से इलाके के स्कूल भी बंद हैं. ग्रामीण दहशत में हैं और गांव में कर्फ्यू जैसी स्थिति है. लोगों को रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

भीमताल के तीन गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पिनरो, अलचौना और मलवाताल इलाके में आदमखोर वन्य जीव (गुलदार/बाघ) का आतंक जारी है. आदमखोर वन्य जीव 14 दिन के भीतर तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है. आदमखोर वन्य जीव ने अपना पहला शिकार 7 दिसंबर को बनाया था. तब से आज तक 15 दिन बीत चुके हैं. लेकिन वन विभाग वन्य जीव को पकड़ने में नाकमयाब साबित हो रहा है. जबकि 10 दिसंबर से इलाके के जूनियर और प्राइमरी स्कूल भी बंद हैं.

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पिनरो, अलचौना और मलवाताल इलाके में पिछले 15 दिन से आदमखोर वन्य जीव (बाघ/गुलदार) का आतंक बना हुआ. 10 दिसंबर से इलाके के जूनियर और प्राइमरी स्कूल बंद हैं. जबकि महिलाएं और बुजुर्ग भी घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो इलाके में धारा 144 लागू हो. दूसरी तरफ वन्य जीव के आतंक को देखते हुए ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 दिन से वन विभाग की टीम जंगल की खाक छान रही है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी तक वन विभाग आदमखोर वन्य जीव गुलदार है या बाघ इसका पता नहीं कर पाया है. हालांकि, वन विभाग ने 19 दिसंबर को हुई घटना में बाघ के होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में आदमखोर बाघ ने फिर युवती को बनाया निवाला, 10 दिन में तीसरी घटना

वन विभाग द्वारा आदमखोर वन्यजीव को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप, ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. आदमखोर वन्य जीव के आतंक को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वन कर्मी लगातार गश्त करें. रास्ते के अलावा गांवों के बीच में भी गश्त बढ़ाई जाए. इसके अलावा ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की तरफ ना जाएं. आदमखोर वन्य जीव को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास जारी है.

इन दिनों में घटी घटनाएं: गौरतलब है कि 13 दिन के भीतर आदमखोर जीव तीन लोगों को निवाला बना चुका है. पहली घटना 7 दिसंबर को इंदिरा देवी निवासी मलूवाताल गांव, दूसरी घटना 9 दिसंबर को पुष्पा देवी, पिनरो गांव और तीसरी घटना 19 दिसंबर को निकिता शर्मा निवासी अलचौना गांव के रूप में घटी है. ये सभी गांव भीमताल विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. दूसरी घटना घटने के अगले ही दिन 10 दिसंबर से इलाके के स्कूल भी बंद हैं. ग्रामीण दहशत में हैं और गांव में कर्फ्यू जैसी स्थिति है. लोगों को रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.