हल्द्वानी: नगर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर कांग्रेसियों ने नगर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही डेंगू से हुई मौतों के लिए कांग्रेस ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए मेयर से इस्तीफा की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शहर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. लेकिन नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरत रहा है. निगम के पास फॉगिंग की व्यवस्था तक नहीं है.
ये भी पढ़े: एटीएम हैक कर बैंकों को लगाया करोंड़ों का चूना, पुलिस ने 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार
साथ ही कहा कि निगम सफाई के नाम पर हर साल लाखों खर्च कर रहा है. लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. जिसके चलते डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.