हल्द्वानी: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस अपने आप को अब मजबूत मानने लगी है. पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य की स्वागत कार्यक्रम के जरिए प्रदेश कांग्रेस 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. जिसके माध्यम से कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी और विजय शंखनाद की शुरुआत करेगी.
इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस भव्य कार्यक्रम के तहत कांग्रेस बहुत से लोगों को पार्टी में शामिल भी कर आएगी जो अन्य दलों से छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के स्वागत के लिए अक्टूबर माह में कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन भारी बरसात और आपदा के चलते कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा.
पढ़ें-...तो बाबा केदार करेंगे BJP का कल्याण, 2022 के जरिए 2024 की राह होगी आसान
उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में कांग्रेस का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. कार्यक्रम में यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव का स्वागत किया जाएगा. साथ ही उसी दिन आगामी 2022 चुनाव में कांग्रेस की विजय शंखनाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए महिला कांग्रेस,कांग्रेस सेवादल, बूथ स्तर के कांग्रेस के कार्यकर्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के अलावा संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा.
पढ़ें-जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ 11 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था जिसके बाद से कांग्रेस काफी उत्साहित हैं ऐसे में यशपाल आर्य के घर वापसी के बाद कांग्रेस अपने आपको काफी मजबूत मानने लगी है और यशपाल आर्य के सहारे ही अब कांग्रेस अपने चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है.