हल्द्वानीः नैनीताल जिले में लाल कुआं समेत कई जगहों पर कांग्रेसियों ने सीबीआई की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने विरोध जताते हुए कहा कि सीबीआई हरीश रावत पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है. केंद्र सरकार के इशारों पर सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. षड्यंत्र के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को फंसाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः ओरछा में रसोई में बैठकर सत्ता चला रहे रामराजा, खाली पड़ा है भगवान का चतुर्भुज मंदिर
कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार और सीबीआई हरीश रावत पर दर्ज एफआईआर को जल्द वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रहे हैं और द्वेष की भावना के तहत कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर फेल हो चुकी है. ऐसे में अब बीजेपी कांग्रेसियों को अपना निशाना बना रही है.