हल्द्वानी: दो दिन पहले ही आंवला चौकी के गौला नदी गेट के पास दो सगे भाईयों की नहाने के दौरान गौला नदी में डूबकर मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर है, लेकिन अभी भी बच्चे गौला नदी में गोता लगा रहे हैं. जिससे उनकी जान का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि दो दिन पहले जिस स्थान पर दो सगे भाइयों की गौला नदी में डूबकर मौत हुई थी, उसी स्थान पर बड़ी संख्या में बच्चे नदी में गौता लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन नदी के किनारे लोगों को नहीं जाने की अपील तो कर रही है, लेकिन नदी के किनारे गश्त लगाकर लोगों और बच्चों को हटाने का काम नहीं कर रही है. इससे पहले भी नहाने के दौरान गौला नदी में कई बच्चों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे पर बने कई डेंजर जोन, यात्री कर रहे 'मौत' का सफर
उसके बाद भी जिला और पुलिस प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि नदी में नहाने वालों को लेकर चेतावनी दी जा रही है. इसके अलावा उन जगहों को चिंहित किया जाएगा, जहां पर लोग नहा रहे हैं. इसके अलावा फॉरेस्ट के अधिकारियों से वार्ता कर उनसे भी सहयोग लिया जाएगा. नदी में नहाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.