नैनीताल: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 132वीं जयंति मगंलवार (10 सितंबर) को देशभर में धूमधाम से मनाई गई. नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला और डीएम सबीन बंसल ने बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन से जुड़ी कुछ यादों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर ने किया. इस प्रदर्शनी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की फोटो और यादों को आज भी संजोकर रखा गया है. पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर नैनीताल के विभिन्न स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.
पढ़ें- शिक्षा विभाग में हो सकते है बड़े बदलाव, कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत
इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला कहा कि पंडित जी के जन्म स्थान खुट गांव समेत उनकी यादों से जुड़े अन्य गांवों व स्थानों को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ देशभर के लोगों को पंडित जी की जीवन शैली और व्यक्तित्व से रूबरू करवाया जा सके. पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्म अल्मोड़ा जिल के खुट गांव में हुआ था.