रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मरचूला क्षेत्र में गोली से बाघ की मौत मामले की जांच बैठते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने वनकर्मी पर मुकदमा दर्ज किया है. कॉर्बेट प्रशासन ने वनकर्मी पर वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अन्यत्र अटैच कर दिया है.
बता दें कि 2 दिन पूर्व देर रात कॉर्बेट पार्क से सटे मरचूला क्षेत्र से एक बाघ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र की मंदाल रेंज का बताया जा रहा था. इस वीडियो में एक बाघ घायल अवस्था में मरचूला के बीच बाजार और रिहायशी इलाके में घूमता दिखाई दिया. वहीं, इस दौरान एक वाहन से कुछ वनकर्मी भी बाघ का पीछा करते हुए दिखे. वीडियो में कुछ वनकर्मी बाघ को मारने की बात करते हुए सुनाई दिये.
पढ़ें- रिहायशी इलाके में बाघ को देख डरे लोग, दहशत में चलाई गोली, मौत का वीडियो वायरल
वहीं, इसी बीच दो फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जिसमें से पहली फायर मिस हो गई, जिसे गाड़ी में बैठे वनकर्मी भी स्वीकारते सुनाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी फायर बाघ को लगती है और वह गिर पड़ता है. इस दौरान गाड़ी में बैठे वनकर्मी भी बाघ को गोली लगने की बात करते हुए सुनाई दिये.
कॉर्बेट प्रशासन ने जब इस मामले की जांच और बाघ का पोस्टमॉर्टम किया तो उसमें पुष्टि हुई कि बाघ की मौत वनकर्मी के फायरिंग करने से ही हुई है. ऐसे में इस मामले में अब कॉर्बेट के डॉयरेक्टर धीरज पांडे ने कमेटी बनाकर जांच बैठा दी है. साथ ही वनकर्मी पर वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे अन्यत्र अटैच कर दिया है.