हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा इलाके में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन युवकों ने भाई को पीट दिया. गंभीर हालत में भाई को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ 323, 504, 506 IPC एक्ट में मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि राजपुरा वार्ड नंबर 13 की रहने वाली एक युवती पास की दुकान पर गई हुई थी. इसी दौरान वहीं के रहने वाले तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसके बाद युवती ने छेड़छाड़ की घटना अपने भाई को बताई. जिसके बाद युवती के भाई ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो तीनों युवकों ने उसको जमकर पीट डाला. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में पीड़ित के परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें- लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन, आकर्षण का केंद्र रहा 'छोलिया नृत्य'
पीड़ित के पिता के तहरीर पर रवि, संजय और दीपक नाम के तीन युवकों के खिलाफ 323, 504, 506 IPC एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- मौसम: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में शीतलहर तो मैदानी इलाकों में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजपुरा क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों के साथ-साथ नशे का सेवन करने वाले युवक आतंक का पर्याय बने हुए हैं. अराजक तत्वों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में चोरी, छीना झपटी के साथ साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस को सूचित किए जाने के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.