नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में बीते 12 घंटे से लगातार बारिश जोरी है. भारी बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते वीर भट्टी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन की जद में आने से एक ट्रक और कार मलबे की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, जब मलबा पहाड़ी से तार के ऊपर गिरा तो, कार सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
नैनीताल के साथ ही भवाली, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, खैरना सहित पूरे पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश जारी है. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में करीब 300mm बारिश हो चुकी है, जिससे नैनीझील का जलस्तर भी बढ़ गया है.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी शुरू, घाटी में कड़ाके की ठंड
फिलहाल, जिले में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बल्दियाखान के पास मलबा आने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, पर उसके बाद सड़क को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. वीर भट्टी क्षेत्र में अभी भी यातायात पूरी तरह से बाधित है, जिसको एनएच के अधिकारी खोलने का प्रयास कर रहे हैं.