नैनीताल: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारियों के लक्षणों और उनके निपटारे को लेकर लायंस क्लब 13 अक्टूबर को नैनीताल में जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए लायंस क्लब दौड़ का भी आयोजन करेगा. जिसमें नैनीताल के तमाम स्कूली बच्चे प्रतिभाग करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल और विधायक संजीव आर्य करेंगे.
लायंस क्लब की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि देश में तेजी के साथ कैंसर जैसी घातक बीमारी फैल रही हैं. इसके बावजूद लोगों को इसके लक्षण पता नहीं चल पाते. जिसके चलते कई लोग मौत के गाल में समा रहे हैं. जिसे देखते हुए उनके क्लब द्वारा 13 अक्टूबर को नैनीताल में जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है. ताकि लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में बताया जा सके.
ये भी पढ़े: घाटे से जूझ रहा परिवहन निगम, 217 कर्मियों का भुगतान देने के बाद घर भेजने की तैयारी
साथ ही आशा शर्मा ने बताया कि इस दिन पूरे नैनीताल को गुलाबी रंग की थीम में रंगा जाएगा. कार्यक्रम में सभी लोग गुलाबी टी-शर्ट और कैप पहने नजर आएंगे.साथ ही बताया कि लखनऊ के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद मिश्रा और ग्वालियर की डॉक्टर सविता बुटोला कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को कैंसर के बारे में विस्तार से बताएंगे.