हल्द्वानी: शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा में मंगलवार को सितारगंज बस स्टेशन के पास प्राइवेट बस ने साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोर को रौंद दिया. किशोर की अस्पताल में मौत हो गई है. किशोर के बस से कुचलते ही चालक बस को छोड़कर फरार हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा किशोर को सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन तब तक किशोर की जान चली गई थी. बेस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में किशोर की मौत: हादसे में किशोर की मौत के बाद स्थानीय लोगों में बस चालक के खिलाफ काफी गुस्सा था. लोग बेस हॉस्पिटल में हंगामा भी कर रहे थे. मौके पर तत्काल एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी पहुंचे. उन्होंने किशोर के परिजनों से बातचीत की. इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए. फिलहाल किशोर के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.
बस ने किशोर की साइकिल को मारी टक्कर: हादसे बाद बस का चालक फरार हो गया था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. चालक अभी पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक किशोर का नाम सुजल था, जो मंगल पड़ाव का रहने वाला था. किशोर के पिता मजदूरी का काम करते हैं. बताया जा रहा कि किशोर साइकिल से राजपुरा घूमने के लिए गया था. इसी दौरान हादसा हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं आई है. किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी.
युवती ने की आत्महत्या: वहीं हल्द्वानी शहर के राजपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवती को पंखे से लटका देखा तो शोर मचाया. इस दौरान आसपास के लोग भी आ गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Haldwani Accident: बेकाबू कंटेनर ने नेपाली मजदूर को कुचला, मौके पर ही हुई मौत