रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रसिद्ध जोन ढिकाला की बुकिंग दो माह के लिए पैक हो गई है. ऐसे में पार्क प्रशासन ने ढिकाला जोन के लिए बुकिंग को बंद कर दी है. बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर और नववर्ष तक के लिए पर्यटकों ने अभी से बुकिंग करा ली है. कॉर्बेट का ढिकाला जोन पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है. पर्यटकों को ढिकाला में सफारी करने के लिए 90 दिन पहले ही बुकिंग करनी होती है
दो माह तक ढिकाला की बुकिंग पैक होने से कॉर्बेट प्रशासन ने बुकिंग को दो माह तक बंद कर दिया है. जिम कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से खोल दिया गया था. हर साल ढिकाला जोन की बुकिंग पैक रहती है. इस वर्ष कोरोना के बावजूद ढिकाला जोन की बुकिंग में फर्क नहीं पड़ा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक कल, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
ढिकाला जोन घूमने आए पर्यटक रात्रि विश्राम भी करते हैं. इसके लिए ढिकाला जोन के अंदर आधा दर्जन से अधिक गेस्ट हाउस बनाए गए हैं. दो माह तक ढिकाला जोन की बुकिंग पैक होने से फिलहाल बुकिंग बंद कर दी गई है.