रामनगर: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रामनगर के राजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी जिला महामंत्री ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री के समक्ष हरिद्वार में स्लॉटर हाउस और देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री खोले जाने का विरोध करने पहुंचे थे.
बता दें, प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शिक्षा मंत्री से मिलने का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जैसे ही कार में सवार होकर रवाना होने लगे, तभी विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को घेर कर वार्ता करने के लिए कहा. जिस पर मंत्री ने वार्ता न करने की बात कहकर लोक निर्माण विश्राम गृह बुलाया, लेकिन कार्यकर्ता मौके पर ही वार्ता करने के लिए जिद्द पर अड़े रहे और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
पढ़ें- उद्घाटन से पहले पुल का पिलर नहर में समाया, विभागीय अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
जिससे गुस्साए भाजपा के जिला महामंत्री मदन जोशी को गुस्सा आ गया और उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ता राजू यादव को पीट दिया. जिसके बाद वहां पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को भी गुस्सा आ गया. दोनों तरफ से गहमा-गहमी शुरू हो गई. मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने मामले को संभाला.
विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामनगर कोतवाली में जिला महामंत्री के खिलाफ तहरीर दी है. मंत्री धन सिंह रावत ने सफाई देते हुए कहा कि हरिद्वार में स्लॉटर हाउस खोले जाने का निर्णय हाईकोर्ट का है, जबकि सरकार की स्लॉटर हाउस खोले जाने की कोई मंशा नहीं थी, जबकि देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री खोले जाने पर शिक्षा मंत्री कन्नी काट गये.