हल्द्वानी: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी के12 जिलों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान किया था. जिनके परिणाम 3 बजे के बाद आने शुरू हो गए थे. परिणाम आने के बाद कहीं जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है तो कहीं मायूसी छाई हुई है. हल्द्वानी की बात करें तो यहां ब्लॉक प्रमुख पद पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी रूपा देवी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा प्रसाद को 25 वोटों से हराया है.
हल्द्वानी में ब्लॉक प्रमुख समेत दो अन्य पदों के लिए बुधवार को मतदान हुए थे. जिनके परिणाम शाम को चार बजे के बाद घोषित किए गए. हरिद्वार ब्लॉक प्रमुख के पद पर जहां बीजेपी की रूपा देवी जीती तो वहीं, जेष्ठ उप प्रमुख पर अमित नेगी और कनिष्ठ उप प्रमुख पर श्रीकांत ने अपना परचम लहराया है.
पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव: बीजेपी का दबदबा, चमोली में हुआ बवाल
इस जीत से जहां बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा प्रसाद मायूस नजर आई. प्रसाद ने बीजेपी की इस जीत को धनबल की जीत बताया है.
हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कुल 39 वोट पड़े थे. जिसमें से 32 वोट बीजेपी प्रत्याशी की मिले. वहीं, 7 वोट कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में आए हैं. जीत से उत्साहित बीजेपी प्रत्याशी रूपा देवी ने बताया कि पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया था. जिस पर वो खरी उतरी है. उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में रूके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की होगी.