कालाढूंगी: कोटाबाग जिला पंचायत सदस्य पद पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी आरती आर्या ने जीत हासिल की है. उन्होंने अनीता आर्या को 574 मतों से हराया है.
गौर हो कि कोटाबाग जिला पंचायत के गुलजारपुर बंकी 18 सीट पर बीती 27 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. यह सीट आशा आर्या के जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा देने से खाली हो गयी थी. इस चुनाव में बीजेपी से आरती आर्या और कांग्रेस से अनीता आर्या मैदान में उतरी थीं.
ये भी पढ़ेंः कोटाबाग में आकर्षण का केंद्र बना झूला पुल, ग्रामीणों को आवाजाही में मिली सहूलियत
इस उपचुनाव में 21,314 मतदाताओं में से 4700 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें से 152 मत रद्द पाए गए. जबकि, आरती आर्या को 2521 मत और अनीता आर्या को 1987 मत मिले. इस तरह से आरती आर्या ने अनीता आर्या को 574 मतों से हराया और जिला पंचायत सदस्य पद पर काबिज हो गईं.
वहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशी आरती आर्या मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की जीत है. उनकी जीत जनता को समर्पित है. साथ ही कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें जीत हासिल हुई है. वहीं, आरती की जीत पर बीजेपी नेताओं और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बधाई दी है.