ETV Bharat / state

रामनगर में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 2 घायल - Bike riding youth dies due

रामनगर के बैलपड़ाव क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

young man death
युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:42 PM IST

रामनगरः नैनीताल के रामनगर के बैलपड़ाव क्षेत्र में तेज गति से आते टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला व अधेड़ को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया.

घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक, बैलपड़ाव पेट्रोल पंप के पास एक तेज गति से आते टैंकर व बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को 108 की मदद से सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, नाराज परिजनों ने लगाया जाम

बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज बृजलाल के मुताबिक, मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मालधन के रूप में हुई है. विजय अपनी बाइक से हल्द्वानी से रामनगर जा रहा था. टैंकर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रामनगरः नैनीताल के रामनगर के बैलपड़ाव क्षेत्र में तेज गति से आते टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला व अधेड़ को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया.

घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक, बैलपड़ाव पेट्रोल पंप के पास एक तेज गति से आते टैंकर व बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को 108 की मदद से सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, नाराज परिजनों ने लगाया जाम

बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज बृजलाल के मुताबिक, मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मालधन के रूप में हुई है. विजय अपनी बाइक से हल्द्वानी से रामनगर जा रहा था. टैंकर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.