ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आज से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, शहर को 20 जोन में बांटकर चलेंगे बुलडोजर

हल्द्वानी शहर में आज से अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान शुरू हो रहा है. नगर निगम ने गुरुवार को मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को खुद की अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद कुछ लोगों ने अपने अवैध कब्जे हटा लिए थे. जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके अतिक्रमण आज नगर निगम के बुलडोजर से गिराए जाएंगे.

haldwani encroachment news
हल्द्वानी अतिक्रमण समाचार
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 11:08 AM IST

हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

हल्द्वानी: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम हल्द्वानी बड़ा ऑपरेशन करने जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी को 20 जोन में बांट दिया गया है. नगर निगम के हल्द्वानी काठगोदाम के सारे क्षेत्रों में सार्वजनिक रास्तों के किनारे, नालों, फुटपाथ और नहर आदि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए निगम क्षेत्र को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन में अतिक्रमण की जोन वार सूचना भी उपलब्ध करा दी गई है.

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान: हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 2 जून यानी आज से ईदगाह के सामने और उसके आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसकी मुनादी करा दी गई है. ईदगाह के सामने नाले पर अतिक्रमण करने वाले शेष लोगों के भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. 10 लोगों को नगर निगम की तरफ से नोटिस दिया गया है.

नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की मुनादी की: जारी नोटिस में कहा गया है कि नाले पर अतिक्रमण किया गया है. इस कारण नाले का सफाई संभव नहीं है. नाले पर अतिक्रमण की वजह से आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ रही है. नोटिस में साफ किया गया कि नाले पर किए गए अतिक्रमण को 1 जून तक अतिक्रमणकारी स्वयं हटा लें. नहीं तो नगर निगम बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगा. नगर निगम की मुनादी के बाद अतिक्रमण करने वाले कुछ लोग अतिक्रमण वाली जगह को खुद ही तोड़ने लगे थे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में वन विभाग ने अतिक्रमण को किया ध्वस्त, अब गुर्जरों पर होगी कार्रवाई

ईदगाह के समीप अतिक्रमण हटाने का नोटिस: नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि ईदगाह के पास अवैध कब्जे वाली जगहों पर नोटिस चस्पा किया गया है. लोग अतिक्रमण खुद ही हटा लें, नहीं तो नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी. नगर निगम की टीम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा. इस चेतावनी के बाद जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, उन्होंने खुद ही अतिक्रमण हटाना करना शुरू कर दिया.

हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

हल्द्वानी: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम हल्द्वानी बड़ा ऑपरेशन करने जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी को 20 जोन में बांट दिया गया है. नगर निगम के हल्द्वानी काठगोदाम के सारे क्षेत्रों में सार्वजनिक रास्तों के किनारे, नालों, फुटपाथ और नहर आदि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए निगम क्षेत्र को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन में अतिक्रमण की जोन वार सूचना भी उपलब्ध करा दी गई है.

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान: हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 2 जून यानी आज से ईदगाह के सामने और उसके आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसकी मुनादी करा दी गई है. ईदगाह के सामने नाले पर अतिक्रमण करने वाले शेष लोगों के भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. 10 लोगों को नगर निगम की तरफ से नोटिस दिया गया है.

नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की मुनादी की: जारी नोटिस में कहा गया है कि नाले पर अतिक्रमण किया गया है. इस कारण नाले का सफाई संभव नहीं है. नाले पर अतिक्रमण की वजह से आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ रही है. नोटिस में साफ किया गया कि नाले पर किए गए अतिक्रमण को 1 जून तक अतिक्रमणकारी स्वयं हटा लें. नहीं तो नगर निगम बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगा. नगर निगम की मुनादी के बाद अतिक्रमण करने वाले कुछ लोग अतिक्रमण वाली जगह को खुद ही तोड़ने लगे थे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में वन विभाग ने अतिक्रमण को किया ध्वस्त, अब गुर्जरों पर होगी कार्रवाई

ईदगाह के समीप अतिक्रमण हटाने का नोटिस: नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि ईदगाह के पास अवैध कब्जे वाली जगहों पर नोटिस चस्पा किया गया है. लोग अतिक्रमण खुद ही हटा लें, नहीं तो नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी. नगर निगम की टीम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा. इस चेतावनी के बाद जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, उन्होंने खुद ही अतिक्रमण हटाना करना शुरू कर दिया.

Last Updated : Jun 2, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.