हल्द्वानी: ठंड के चलते सरकार ने फैसला लिया है कि शीतकालीन सत्र गैरसैंण में नहीं कराया जाएगा. जिसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी चार दिसंबर को एक दिवसीय उपवास करेंगे. वहीं, भाजपा ने हरीश रावत पर अब निशाना साधना शुरू कर दिया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हरदा सियासत और एजेंडे के तहत इस तरह के काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: काउंसलिंग से रुकेंगी सुसाइड की घटनाएं, शुरू हुआ हेल्पलाइन नंबर
वहीं, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो वो लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं. पांडे ने हरीश रावत को बड़े भाई कहकर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें राजनीति करने का कोई ठोस मुद्दा नहीं मिल रहा है, ऐसे में वो अपनी सियासत और एजेंडे के तहत गैरसैंण पर ही राजनीति की रोटियां सेंकने में लग गए हैं.