हल्द्वानी: बिंदुखत्ता में छुट्टी आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में एसटीएच में उपचार के दौरान मौत (Bindukhatta army Soldier died) हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं जवान तारा सिंह की दो नन्हीं बेटियां हैं, जबकि पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की निवासी रावतनगर बिंदुखत्ता भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट (Kumaon Regiment) में तैनात था. इन दिन सैनिक छुट्टी पर घर आया था. रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसे आनन-फानन में परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) हल्द्वानी ले गए. वहां सोमवार शाम उपचार के दौरान उसकी मौत (Army Soldier died under suspicious circumstances) हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जवान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें-रुद्रपुर जिला अस्पताल में नवजात की मौत के बाद मां ने भी तोड़ा दम, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
मृतक सैनिक का आज चित्र शिला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा. भारतीय सेना में सेवारत तारा सिंह के पिता स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की भी भारतीय सेना से ही सेवानिवृत्त हुए थे. हाल ही में उनका निधन हुआ है. तारा सिंह की दो नन्हीं बेटियां हैं, जबकि पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.