ETV Bharat / state

हल्द्वानी में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों का सामान किया जब्त - अतिक्रमण पर कार्रवाई

हल्द्वानी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के तहत टीम ने कैनाल रोड पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. टीम ने दुकानदारों का दुकान से बाहर रखा अतिरिक्त सामान जब्त किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:13 AM IST

हल्द्वानी: शहर में नगर निगम और सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. टीम ने तिकोनिया चौराहा के पास कैनाल रोड पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाया. बता दें कि आए दिन कैनाल रोड पर अतिक्रमणकारियों के कारण जाम लगा रहता है.

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश के बाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से वर्कशॉप लाइन से लेकर रोडवेज तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स और नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे. जहां पर प्रशासन और नगर की टीम ने कुछ व्यापारियों के चालान किए तो वहीं उनके दुकान के आगे रखे गए सामान को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी की जनता को जल्द मिलेगी बदबू से निजात, ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगा कूड़ा निस्तारण का प्लांट

इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह (City Magistrate Richa Singh) ने कहा कि लंबे समय से प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में दोबारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. अवैध तरीके से दुकान से आगे समान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का भी चालान किया गया है.

हल्द्वानी: शहर में नगर निगम और सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. टीम ने तिकोनिया चौराहा के पास कैनाल रोड पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाया. बता दें कि आए दिन कैनाल रोड पर अतिक्रमणकारियों के कारण जाम लगा रहता है.

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश के बाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से वर्कशॉप लाइन से लेकर रोडवेज तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स और नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे. जहां पर प्रशासन और नगर की टीम ने कुछ व्यापारियों के चालान किए तो वहीं उनके दुकान के आगे रखे गए सामान को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी की जनता को जल्द मिलेगी बदबू से निजात, ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगा कूड़ा निस्तारण का प्लांट

इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह (City Magistrate Richa Singh) ने कहा कि लंबे समय से प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में दोबारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. अवैध तरीके से दुकान से आगे समान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का भी चालान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.