कालाढूंगी: मित्र पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों को घेरे हैं. कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार हो गया और पुलिस की देखती रह गए है. आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई है.
जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी पुलिस ने गुरुवार देर रात मुसाबंगर निवासी मनोज बिष्ट को 3.50 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया था. मनोज को हवालत में बंद किया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह को मनोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पढ़ें- गाय के गोबर को बनाया मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मनोज को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन पास के जंगल में चला गया है, जहां पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है.