ETV Bharat / state

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, सरकार के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जोत सिंह बिष्ट ने सभी पदाधिकारियों को आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्देशित किया.

Aam Aadmi Party
हल्द्वानी
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:14 PM IST

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत आज शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव चौधरी और प्रदेश संगठन के समन्वयक अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अभी से चुनावी मोड में आ जाने की अपील की.

बैठक में जिले के सभी प्रभारी जिला अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों भ्रष्टाचार में पूरी तरह से घिर चुकी है. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड को लूटने का काम शुरू कर दिया है.

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP.

भर्ती घोटाला पर प्रहार: उन्होंने कहा कि जिस तरह से भर्ती घोटाले में अधिकारियों के नाम आने के बाद उनको हटाने और जेल भेजने की काम सरकार ने किया, उसी तरह से इन अधिकारियों को संरक्षण देने वाले नेताओं के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सरकार केवल अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है और अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई है.
पढ़ें- Ankita Murder Case: SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल

कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में कांग्रेस का भी पूरा हाथ है. ऐसे में कांग्रेस भर्ती घोटाला में कुछ भी बोलने से बच रही है और उनके नेता सरकार से मिले हुए हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी भर्ती घोटाले में युवाओं के साथ खड़ी है. जहां-जहां आम आदमी पार्टी की आवश्यकता पड़ रही है, वहां पर उनके कार्यकर्ता सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड: उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़े सफेद पोश का नाम आ रहा है, जो होटल में गेस्ट के रूप में आना था. लेकिन वह गेस्ट कौन था, जो उस होटल में रुकने के लिए आ रहा था. ऐसे में साबित हो रहा है कि कहीं न कहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में सफेद पोश भी मिले हुए हैं.

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत आज शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव चौधरी और प्रदेश संगठन के समन्वयक अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अभी से चुनावी मोड में आ जाने की अपील की.

बैठक में जिले के सभी प्रभारी जिला अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों भ्रष्टाचार में पूरी तरह से घिर चुकी है. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड को लूटने का काम शुरू कर दिया है.

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP.

भर्ती घोटाला पर प्रहार: उन्होंने कहा कि जिस तरह से भर्ती घोटाले में अधिकारियों के नाम आने के बाद उनको हटाने और जेल भेजने की काम सरकार ने किया, उसी तरह से इन अधिकारियों को संरक्षण देने वाले नेताओं के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सरकार केवल अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है और अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई है.
पढ़ें- Ankita Murder Case: SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल

कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में कांग्रेस का भी पूरा हाथ है. ऐसे में कांग्रेस भर्ती घोटाला में कुछ भी बोलने से बच रही है और उनके नेता सरकार से मिले हुए हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी भर्ती घोटाले में युवाओं के साथ खड़ी है. जहां-जहां आम आदमी पार्टी की आवश्यकता पड़ रही है, वहां पर उनके कार्यकर्ता सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड: उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़े सफेद पोश का नाम आ रहा है, जो होटल में गेस्ट के रूप में आना था. लेकिन वह गेस्ट कौन था, जो उस होटल में रुकने के लिए आ रहा था. ऐसे में साबित हो रहा है कि कहीं न कहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में सफेद पोश भी मिले हुए हैं.

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.