रामनगर: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सभी काम ठप है. लॉकडाउन का असर शादी-समारोह पर भी पड़ रहा है. वहीं, आज रामनगर में गैबुआ निवासी रमेश सती और पुष्पा ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए परिवार के 8 लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधंन में बंध गये.
लॉकडाउन के बीच रामनगर के रिंगोड़ा में भगवान को साक्षी मानते हुए मंत्रोच्चार के साथ रमेश सती और पुष्पा ने शादी रचायी. दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पक्षों ने प्रशासन से शादी की अनुमति लेकर सभी रस्में पूरी की. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी में परिवार के कुल आठ लोग शामिल हुए.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, पत्रकारों पर हुई फूलों की वर्षा
लॉकडाउन से पहले 27 अप्रैल को तय हुई शादी के लिए दोनों परिवार धूम-धाम से शादी करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण शादी की सभी रस्मों को आठ लोगों की मौजूदगी में बेहद ही सादगी से निभाया. इस दौरान शादी में शामिल हुए सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. साथ ही सभी लोग मास्क का भी इस्तेमाल करते दिखे.
वहीं, रमेश और पुष्पा के परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सभी रस्मों को बेहद ही सादगी से पूरा किया गया. साथ ही उन्होंने शादी में परिजनों के शामिल न होने पर दुख भी जाहिर किया.