हल्द्वानी: नैनीताल जिले मे डेंगू के अब तक 52 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी, बेस अस्पताल, रामनगर के चिकित्सालय बेस हॉस्पिटल में मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है. डेंगू के मामले जिन इलाकों से आ रहे हैं इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. डेंगू और मलेरिया की एक टीम लगातार जिले के हिस्सों में नजर रख रही है, जिससे डेंगू के सोर्स का पता लगाया जा सके.
इसके अलावा नगर निगम की टीम हल्द्वानी के अलग-अलग वार्ड में फागिंग भी कर रही हैं, जिससे डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जा सके. जिले के सभी अस्पतालों से डेंगू मरीजों से संबंधित विवरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. एसीएमओ रश्मि पंत ने नैनीताल के मुताबिक यदि किसी भी मरीज को सर्दी बुखार के लक्षण सामने आते हैं तो उसको तुरंत अस्पताल जाकर अपना परीक्षण करवाने की जरूरत है. इसके अलावा अपने घरों के आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें. रोजाना साफ-सफाई करें जिससे डेंगू का लार्वा ना पनप सकें.
एसीएमओ के मुताबिक, जिस तरीके से नैनीताल जिले में डेंगू बढ़ रहा है, उससे स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से अलर्ट है. जगह-जगह छिड़काव भी कराया जा रहा है. इसकी सूचना नगर निगम को भी दे दी गई है. जिस जगह पानी एकत्रित हो रहा है उसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम के प्रशासन को सूचित किया गया है.