हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय का काम करने वाले एक कर्मचारी का 3 साल के बेटे की खौलते पानी में गिरने से मौत हो गई है. मौसूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट निवासी देवेंद्र भट्ट राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित प्रिंसिपल आवास में वार्ड बॉय हैं. शनिवार को देवेंद्र की पत्नी भावना अपने 3 वर्षीय अपने बेटे को नहलाने के लिए बाथरूम में गई. इस दौरान भावना किसी काम को लेकर बाथरूम से बाहर गई, तभी मासूम गर्म पानी के टब में जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में परिजन बच्चे को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- सितारगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत और 16 घायल
बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि मासूम करीब 40 फीसदी झुलस गया था.