हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में लगातार ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 17 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं. जिसमें 15 मरीज ब्लैक फंगस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो मरीज संदिग्ध हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके अलावा गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान से दौरान 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
पढे़ं- बाबा रामदेव के योग ग्राम में होता है महंगा इलाज, मरीजों से लिए जाते हैं इतने रुपए
अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में 127 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 18 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
पढे़ं- पौड़ी: कृषक एकीकृत खेती का डीएम ने किया निरीक्षण
160 कैदियों का हुआ वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी और नैनीताल जेल में गुरुवार को 44 साल से ऊपर के कैदियों का वैक्सीनेशन किया. जिसमें कैदियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. हल्द्वानी जेल के अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 160 कैदियों का वैक्सीनेशन किया. इसके अलावा नैनीताल जेल में 19 कैदियों का वैक्सीनेशन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया 18 साल से ऊपर के कैदियों का वैक्सीनेशन का काम 5 मई से शुरू होगा.