ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री का उत्तराखंड को आश्वासन, मिलेगी हर मदद

हरिद्वार के होटल रॉयल वृंदावन में विभिन्न योजनाओं का महिलाओं एवं बच्चों पर प्रभाव विषय पर जोनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई और उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हिस्सा लिया.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 5:10 PM IST

हरिद्वार: केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने 7 राज्यों (जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश) और केंद्र शासित प्रदेशों के आकांक्षी जनपदों की सब जोनल वर्कशॉप की अध्यक्षता की. इस मौके पर डॉ. मुंजपारा ने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड को केंद्र सरकार से जो कुछ भी चाहिए वे उसे देने का काम करेंगे.

हरिद्वार के होटल रॉयल वृंदावन में विभिन्न योजनाओं का महिलाओं एवं बच्चों पर प्रभाव विषय पर हो रही है वर्कशॉप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस मौके पर डॉ. मुंजपारा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 8 सालों में महिला और बाल विकास में क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं ? उसके बारे में यह आज जोनल मीट हो रही है और 2014 के बाद महिला और बाल विकास में काफी डेवलपमेंट हुआ है.

केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जोनल समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि जैसे हमारे घर में लक्ष्मी का जन्म होता है. हम बच्ची को लक्ष्मी जी बोलते हैं, तो वैसे ही सुकन्या समृद्धि योजना से शुरू होती है. उसके बाद बच्ची बड़ी होती है, तो आंगनबाड़ी में जाती है. ऐसे में हम आंगनबाड़ी को भी सक्षम आंगनबाड़ी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्ची आगे पढ़ेगी तो कस्तूरबा विद्यालय कॉलेज में जाएगी, तो उसे कॉलेज में भी पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त जैसी होगी. वैसे ही लड़की अगर विदेश जाती है, तो उसको बहुत ही कम रेट पर बैंक से लोन का इंतजाम करवाते हैं.

ऐसे ही महिलाओं में अगर शादी के बाद कुछ गड़बड़ होती है, तो अपने देश में सरकार ने वन स्टॉप सेंटर खुलवा दिए हैं, वूमेन हेल्पलाइन है. सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में भी अच्छे कार्य किए हैं. ऐसे बहुत सारे कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी में हो रहे हैं.
पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिले CM धामी, GST क्षतिपूर्ति जारी रखने का किया अनुरोध

इस मौके पर उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा का कहना है कि हमारे जो आकांक्षी जिले हैं, उसमें एक जनपद हरिद्वार है. दूसरा जनपद उधम सिंह नगर है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को और बच्चों सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनकी समीक्षा की गई है. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से कई लोग लाभान्वित हो चुके हैं. आज उसकी भी समीक्षा की गई है.

हरिद्वार: केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने 7 राज्यों (जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश) और केंद्र शासित प्रदेशों के आकांक्षी जनपदों की सब जोनल वर्कशॉप की अध्यक्षता की. इस मौके पर डॉ. मुंजपारा ने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड को केंद्र सरकार से जो कुछ भी चाहिए वे उसे देने का काम करेंगे.

हरिद्वार के होटल रॉयल वृंदावन में विभिन्न योजनाओं का महिलाओं एवं बच्चों पर प्रभाव विषय पर हो रही है वर्कशॉप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस मौके पर डॉ. मुंजपारा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 8 सालों में महिला और बाल विकास में क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं ? उसके बारे में यह आज जोनल मीट हो रही है और 2014 के बाद महिला और बाल विकास में काफी डेवलपमेंट हुआ है.

केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जोनल समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि जैसे हमारे घर में लक्ष्मी का जन्म होता है. हम बच्ची को लक्ष्मी जी बोलते हैं, तो वैसे ही सुकन्या समृद्धि योजना से शुरू होती है. उसके बाद बच्ची बड़ी होती है, तो आंगनबाड़ी में जाती है. ऐसे में हम आंगनबाड़ी को भी सक्षम आंगनबाड़ी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्ची आगे पढ़ेगी तो कस्तूरबा विद्यालय कॉलेज में जाएगी, तो उसे कॉलेज में भी पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त जैसी होगी. वैसे ही लड़की अगर विदेश जाती है, तो उसको बहुत ही कम रेट पर बैंक से लोन का इंतजाम करवाते हैं.

ऐसे ही महिलाओं में अगर शादी के बाद कुछ गड़बड़ होती है, तो अपने देश में सरकार ने वन स्टॉप सेंटर खुलवा दिए हैं, वूमेन हेल्पलाइन है. सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में भी अच्छे कार्य किए हैं. ऐसे बहुत सारे कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी में हो रहे हैं.
पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिले CM धामी, GST क्षतिपूर्ति जारी रखने का किया अनुरोध

इस मौके पर उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा का कहना है कि हमारे जो आकांक्षी जिले हैं, उसमें एक जनपद हरिद्वार है. दूसरा जनपद उधम सिंह नगर है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को और बच्चों सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनकी समीक्षा की गई है. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से कई लोग लाभान्वित हो चुके हैं. आज उसकी भी समीक्षा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.