लक्सर: युवा कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिल पंवार के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने बढ़ते तेल की कीमतों के खिलाफ सरकार को घेरा. इस दौरान रुड़की तिराहे पर जोरदार नारेबाजी कर सरकार का पुतला भी फूंका.
प्रदर्शन के दौरान अखिल पंवार ने कहा कि देश में महंगाई को लेकर हर व्यक्ति परेशान है. किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है. खाद के दाम बढ़ने से किसान परेशान है. डीजल के दाम बढ़ने से खेत में पानी चलाना भारी पड़ रहा है.
उधर, लक्सर मिल द्वारा किसानों को भुगतान करने में देरी किया जा रहा है, जनता गरीबी में पीस रही है. हर तरफ भुखमरी और बेरोजगारी है. जनता का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है.
पढ़ें: सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम
वहीं, कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि आज का युवा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा है. मोदी सरकार को तेल के बढे़ दाम तुरंत वापस लेने होंगे. अन्यथा कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करती रहेगी.