रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलेज के गेट पर बीएड की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बीएड की छात्रा से छेड़छाड़ की, मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने छात्रा की पिटाई कर उसका बैग भी छीन लिया. इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पथरी क्षेत्र निवासी एक युवती गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव स्थित एक बीएड कॉलेज की छात्रा है. छात्रा जैसे ही कॉलेज के गेट के बाहर पहुंची तो कॉलेज के गेट पर ही एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. युवती ने विरोध जताते हुए शोर मचाने का प्रयास किया तो युवक ने उसका बैग छीन लिया. इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हुई.
पढे़ं- AE-JE Paper Leak Case: कोचिंग सेंटर का मालिक अरेस्ट, 19 लाख में बेचा था पेपर, परीक्षा निरस्त कराने का ठेके भी लेता था
आरोप है कि युवक ने छात्रा की पिटाई की. आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद छात्रा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और बैग छीनने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढे़ं- Paper Leak Protest: देहरादून के परेड ग्राउंड में धारा 144 लागू, बेरोजगार संघ का प्रदेश बंद आज
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया पुलिस ने इस मामले में आरोपी पहल सिंह निवासी जाबरी थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बैग भी बरामद कर लिया है.