हरिद्वार: महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में पति ने पहले पत्नी की मर्जी के बिना बैंक से लोन ले लिया और जब पत्नी को पता तो उसने विरोध किया. गुस्साए पति ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आकांक्षा वर्मा पत्नी अमित कुमार निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका पति अमित कुमार उसे लगातार प्रताड़ित करते हुए मारपीट करता है. बीते दिनों जबरन उसके गहनों से बैंक से लोन ले लिया. सास, ससुर और बहन मिलकर शारीरिक और मानसिक,आर्थिक शोषण कर रहे हैं. आरोप है कि मारपीट कर जबरन उसका सामान और गहने छीनकर घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पढ़ें-BJP नेता के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार की पिटाई, CCTV फुटेज से खुली सच्चाई
सात वर्षीय बेटे को भी उठाने की धमकी दी जा रही है. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी अमित वर्मा, अजय वर्मा, मीरा वर्मा, नेहा कौशल, राधा कौशल, गौरा सतीजा, समीक्षा सोनी निवासीगण ज्वालापुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
धारदार हथियार से हमला: ज्वालापुर क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे दो भाईयों को बुलाकर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, दिनेश पुंडीर निवासी मोहल्ला तेलियान शरीफ नगर ज्वालापुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती रात को दोनों भाई स्कूटी से कनखल चौक बाजार जा रहे थे.
पढ़ें-Attack on Youth: हरिद्वार में बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा, पांच के खिलाफ केस दर्ज
तभी अंकुश नाम के युवक ने फोन किया और बिश्नोई फुटवियर निकट शंकर आश्रम सुभाष नगर वाली गली में बुलाया. आरोप है कि गली में पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठे अंकुश और कुछ अन्य व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराया. आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग निकले. दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.