रुड़की: आईआईटी रुड़की में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उप महानिदेशक भारत सरकार मौसम विभाग के आनंद शर्मा सहित हरिद्वार जिले के किसान मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को मौसम से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाना है. कार्यक्रम में किसानों को हाईटेक बनाये जाने को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया, जिसके माध्यम से किसानों को अपनी फसल की बुआई और कटाई के बारे में सही जानकारी मिल सके.
आईआईटी रुड़की में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसानों को हाईटेक बनाये जाने को लेकर चर्चा की गई. वहीं, कार्यक्रम के दौरान एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया. जिसके माध्यम से किसानों को मौसम के पूर्वानुमान के साथ ही फसल की कटाई और बुआई की सही जानकारी मिल सकेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड बजट 2020: जानिए कहां से आता और कहां जाता है राज्य का पैसा
इस दौरान उप महानिदेशक भारत सरकार मौसम विभाग आनंद शर्मा ने बताया कि मौसमचक्र लगातार बदलता जा रहा है. इस बार सितंबर महीने से ही बर्फबारी शुरू हो गयी थी. वहीं, गर्मी बढ़ने पर इस पानी की कमी नहीं होगी. इस तरह के मौसम से किसानों को काफी फायदा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि 5 और 6 मार्च को मौसम में बदलाव आ सकता है. जिसको लेकर किसानों को अलर्ट रहने की जरुरत है, ताकि वो अपनी फसलों का सही ध्यान रख सकें.