हरिद्वार: अभी तो उत्तरखंड में मॉनसून ने अपना असर दिखाना शुरू भी नहीं किया लेकिन उससे पहले ही हरिद्वार का ड्रैनेज सिस्टम फेल हो गया. मंगलवार शाम को हरिद्वार में हुई कुछ देर की मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया और नगर निगम के सारे दावे पानी-पानी हो गए.
हरिद्वार शहर हो या फिर कनखल क्षेत्र का पॉश इलाका हर जगह बारिश के पानी सड़के लबालब दिखी. पूरे शहर में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ था. जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई इलाकों में तो बारिश का गंदा पानी लोगों के घर में घुस गया. जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भी काफी गुस्सा है.
पढ़ें- उत्तराखंड, आपदा और तैयारियां, क्या बैठकों से जीती जाएगी 'जंग'?
आपको जानकर हैरानी होगी कि हरिद्वार में जलभराव की ये स्थिति तब है जब सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिश इसी शहर के आते हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल जिले के प्रभारी है. बावजूद इसके शहर के हालत बद से बदतर है. नगर निगम ने दावा किया था कि मॉनसून के आने से पहले शहर के ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त कर दिया जाएगा, लेकिन हालत आपके सामने है.
जब इस बारे में हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा से बात कि गई तो उन्होंने इसका इलजाम भी बीजेपी सरकार के सिर मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि जब भी शहर के विकास को लेकर मंत्री योजना बनाते हैं उसमें न तो हरिद्वार की मेयर और न ही कांग्रेस के पार्षदों को बुलाया जाता है. ड्रैनेज सिस्टम के नाम पर राज्य सरकार ने सिर्फ पैसे की बंदरबाट की है. जिसका परिणाम आज सबके सामने है.