1. 4600 ग्रेड-पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने खोला मोर्चा, सरकार को दी एक हफ्ते की मोहलत
उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे की मांग पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. इसे लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों में भारी नाराजगी है. यही वजह है कि अब उन्हें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है. उन्होंने सरकार को एक हफ्ते के भीतर ग्रेड पे पर शासनादेश जारी करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण लेने की चेतावनी दी है.
2. आध्यात्मिक वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर डेवलप होगा त्रियुगीनारायण, BKTC की कोशिशें तेज
त्रिजुगीनारायण मंदिर को आध्यात्मिक वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर डेवलप किया जाएगा. इसके लिए बीकेटीसी की ओर से प्रयास तेज हो गये हैं. इसी कड़ी में आज बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने त्रियुगीनारायण मंदिर की निरीक्षण किया.
3. ये क्या! उत्तराखंड में इस जगह कांवड़ियों को एस्कॉर्ट करता है वन विभाग, जानें वजह
कुमाऊं मंडल के वन क्षेत्र में कांवड़ियों को वनकर्मी सुरक्षा घेरे के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए बकायदा विशेष टीमें तैनात की गई हैं.
4. हरिद्वार में डेंजर लेवल पर बह रही गंगा, तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सूबे में जहां नदी नाले उफान पर हैं तो कई जगहों पर सड़कें बाधित हो गई है. हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल पर पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को नदी किनारे से दूर रहने को कहा गया है.
5. विकासनगर के लालढांग पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, हादसे में चालक घायल
कालसी हरिपुर मिनस मोटर मार्ग पर लालढांग के पास एक पिकअप लोडर करीब 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर टोंस नदी में गिर गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. कालसी पुलिस ने घायल का रेस्क्यू किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में भर्ती कराया है.
6. गांधी चौक से वाल्मीकि मंदिर तक अतिक्रमण चिन्हित, दुकानदारों को 3 दिन की मोहलत
गांधी चौक से वाल्मीकि मंदिर तक सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को प्रशासन ने आज चिन्हित किया. साथ ही 3 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिये गये.
7. उधमसिंह नगर में फर्जी मिले 481 फर्म, 129 फर्मों की खरीद फरोख्त शून्य, अब होंगे निरस्त
उत्तराखंड में राज्य कर विभाग द्वारा प्रदेश भर के फर्मों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में उधमसिंह नगर में फर्म के नाम पर धांधली का पर्दाफाश हुआ है. सर्वे के दौरान जानकारी मिली है कि 481 फर्म पाए नहीं गए हैं. जबकि 129 फर्मों द्वारा शून्य खरीद फरोख्त दिखाई गई है.
8. नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार
खानपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम महताब है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के सीकरी का रहने वाला है.
9. उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत: भारी बारिश से कुमाऊं में 55 सड़कें बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात लोगों के लिए आफत बनी हुई है. भूस्खलन के बाद सड़कों पर मलबा आने से कुमाऊं की करीब 55 सड़कें बंद हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिलाधिकारियों को सड़कों को खोलने के लिए निर्देशित किया है.
10. देहरादून में दो अलग-अलग सड़क सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं देहरादून में दो अलग-अलग सड़क सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.