ETV Bharat / state

'राहत' न बन जाए 'आफत' ! गर्मी से बचने के लिए बच्चे नदी में लगा रहे जोखिम भरी छलांग - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की में गंगनहर और विभिन्न घाटों से बच्चे जोखिम भरी छलांग लगा रहे हैं. इससे पहले इन जगहों पर बच्चों के डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

boys jumping
बच्चे लगा रहे नदियों में छलांग
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 1:02 PM IST

रुड़की: प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी काफी बढ़ गई है. गर्मी से राहत पाने के लिए रुड़की में बच्चे नदियों और घाटों के ऊपर से जान जोखिम में डालने वाली छलांग लगा रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि शासन-प्रशासन इस बात से अंजान बना हुआ है. न तो यहां सुरक्षा घेरे का इंतजाम किया गया है और न ही यहां पुलिस की मुस्तैदी दिख रही है.

बच्चे लगा रहे नदी में जोखिम भरी छलांग

इससे पहले ये जोखिम भरी छलांग कई बच्चों की जान ले चुकी है. इसके कारण ये स्थान डेंजर जोन घोषित हो चुके हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन यहां की गतिविधियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. बच्चे नगर निगम पुल, गंगनहर, पुराना पुल और ऊंचे-ऊंचे पुलों से छलांग लगाते दिख जाएंगे. बच्चों के परिजन भी उनका ध्यान नहीं रख रहे हैं, जिससे ये बच्चे आए दिन इस तरह की जोखिम भरी छलांग लगा रहे हैं. इन पुलों की ऊंचाई 100 फीट या इससे अधिक है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि जल्द ही वहां पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बकाया बिजली बिल ऊर्जा निगम के लिए बने सिरदर्द, 50 करोड़ का नुकसान

वहीं, इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है, कि गंगनहर पर जल पुलिस की तैनाती की गई है. इससे पहले जो बच्चे गंगनहर में छलांग लगाते दिखाई दिए थे, उनको थाने ले आया गया था. वहीं, बच्चों के परिजनों को थाने बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई थी.

रुड़की: प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी काफी बढ़ गई है. गर्मी से राहत पाने के लिए रुड़की में बच्चे नदियों और घाटों के ऊपर से जान जोखिम में डालने वाली छलांग लगा रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि शासन-प्रशासन इस बात से अंजान बना हुआ है. न तो यहां सुरक्षा घेरे का इंतजाम किया गया है और न ही यहां पुलिस की मुस्तैदी दिख रही है.

बच्चे लगा रहे नदी में जोखिम भरी छलांग

इससे पहले ये जोखिम भरी छलांग कई बच्चों की जान ले चुकी है. इसके कारण ये स्थान डेंजर जोन घोषित हो चुके हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन यहां की गतिविधियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. बच्चे नगर निगम पुल, गंगनहर, पुराना पुल और ऊंचे-ऊंचे पुलों से छलांग लगाते दिख जाएंगे. बच्चों के परिजन भी उनका ध्यान नहीं रख रहे हैं, जिससे ये बच्चे आए दिन इस तरह की जोखिम भरी छलांग लगा रहे हैं. इन पुलों की ऊंचाई 100 फीट या इससे अधिक है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि जल्द ही वहां पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बकाया बिजली बिल ऊर्जा निगम के लिए बने सिरदर्द, 50 करोड़ का नुकसान

वहीं, इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है, कि गंगनहर पर जल पुलिस की तैनाती की गई है. इससे पहले जो बच्चे गंगनहर में छलांग लगाते दिखाई दिए थे, उनको थाने ले आया गया था. वहीं, बच्चों के परिजनों को थाने बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई थी.

Last Updated : Jun 22, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.