ETV Bharat / state

लक्सर के रंगबाज शोएब ने तमंचे के साथ वायरल की थी फोटो, पुलिस ने भेजा जेल

हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन लोगों को गिफ्तार किया है. एक आरोपी ने तो तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी.

laksar
laksar
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 3:35 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस ने तमंचे और अवैध चाकू के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने पूरे मामले की जानकारी दी.

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि एक युवक ने तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की पहचान में जुट गई थी. आरोपी की पहचान होने के बाद सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने टीम के साथ महतौली तिराहे के निकट से आरोपी शोएब निवासी सुल्तानपुर को पकड़ लिया. आरोपी से बारह बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- रामनगर में संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, दूसरे मामले में अवैध चाकू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ रात्रि में गश्त कर रहे थे. सीपीसी लक्सर गांव के निकट संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को घूमते देखा गया, जिन को रोका गया तो सकपका कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास अवैध चाकू बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आकाश उर्फ भोला व अनूप उर्फ हड्डी बताया. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए गश्त व निगरानी लगातार की जा रही है. इसी के मद्देनजर दो युवक अवैध चाकू और एक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

लक्सर: कोतवाली पुलिस ने तमंचे और अवैध चाकू के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने पूरे मामले की जानकारी दी.

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि एक युवक ने तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की पहचान में जुट गई थी. आरोपी की पहचान होने के बाद सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने टीम के साथ महतौली तिराहे के निकट से आरोपी शोएब निवासी सुल्तानपुर को पकड़ लिया. आरोपी से बारह बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- रामनगर में संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, दूसरे मामले में अवैध चाकू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ रात्रि में गश्त कर रहे थे. सीपीसी लक्सर गांव के निकट संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को घूमते देखा गया, जिन को रोका गया तो सकपका कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास अवैध चाकू बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आकाश उर्फ भोला व अनूप उर्फ हड्डी बताया. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए गश्त व निगरानी लगातार की जा रही है. इसी के मद्देनजर दो युवक अवैध चाकू और एक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.