हरिद्वार: जंगली जानवरों का हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में आना जारी है. क्षेत्र में सुबह तेंदुए के बाद रात के समय करीब 13 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे भेल सेक्टर के पास स्थित हॉस्पिटल की सड़क पर अजगर के दिखने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र से गुजर रहे पुलिस अधिकारी ने वन विभाग को अजगर के सड़क पर आने की सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद विभाग टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया.
पढ़ें: राजनीति में कोई 'सगा' नहीं! सियासी दंगल के बीच कहां गायब थे त्रिवेंद्र के चहेते?
भेल का क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगे होने के कारण हमेशा ही जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. बुधवार सुबह बीएचएल के सेक्टर में एक तेंदुए के घुस जाने से हड़कंप मच गया था. तेंदुए द्वारा कर्मचारियों पर किये गये हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कर्मचारी ने साहस दिखाकर डंडा फटकार कर तेंदुए को भगा दिया. देर शाम विशालकाय अजगर के निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर वन विभाग ने मौके पर पहुंच विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.