ETV Bharat / state

हरिद्वार: गारमेंट शॉप में चोरी, ताला तोड़कर कपड़े ले उड़ा शातिर चोर - Theft in a garment shop in Subhashnagar

हरिद्वार में एक गारमेंट्स की शॉप पर चोरों(Theft in Garments shop in Haridwar) ने हाथ साफ किया है.चोर दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे कपड़ों को उड़ा ले गये. पुलिस ने शातिर चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज(Case registered against vicious thief) कर लिया है.

Etv Bharat
हरिद्वार की गारमेंट्स शॉप में चोरी
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:50 PM IST

हरिद्वार: त्योहार समाप्त होते ही ज्वालापुर क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. आज हरिद्वार में अज्ञात चोरों ने गारमेंट की एक बड़ी दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे कपड़ों पर हाथ साफ(Theft in Garments shop in Haridwar ) कर दिये. कोतवाली ज्वालापुर (Kotwali Jwalapur Police) पुलिस ने दुकान के मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाषनगर इलाके में गारमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोर नए कपड़ों के साथ ही पुराने सामान पर भी हाथ साफ कर दिया. दो दिन पहले ही व्यापारी सर्दियों का नया सामान लेकर आए थे. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार सुभाषनगर गली नंबर चार में दानिश की आशु गारमेंट्स के नाम से कपड़ों का शोरूम है. मंगलवार रात को दुकान बंद कर 9 बजे वह अपने घर चले गए. अगले दिन बुधवार होने के कारण दोपहर में दुकान बंद रही. शाम को जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा, तब जाकर चोरी का पता चला.

पढे़ं- HC की रोक के बावजूद कई जिलों में अवैध खनन की भरमार, रात के अंधेरे में चमका रहे गोरखधंधा

उन्होंने देखा दुकान के शटर पर लगे ताले गायब थे. शटर खोला तो दुकान से नए कपड़ों का स्टॉक भी गायब था. चोर दुकान में रखा कुछ पुराना स्टॉक भी अपने साथ उठा ले गए. दानिश ने बताया दो दिन पहले ही वह सर्दियों के कपड़ों का नया स्टॉक लाए थे. इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

हरिद्वार: त्योहार समाप्त होते ही ज्वालापुर क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. आज हरिद्वार में अज्ञात चोरों ने गारमेंट की एक बड़ी दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे कपड़ों पर हाथ साफ(Theft in Garments shop in Haridwar ) कर दिये. कोतवाली ज्वालापुर (Kotwali Jwalapur Police) पुलिस ने दुकान के मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाषनगर इलाके में गारमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोर नए कपड़ों के साथ ही पुराने सामान पर भी हाथ साफ कर दिया. दो दिन पहले ही व्यापारी सर्दियों का नया सामान लेकर आए थे. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार सुभाषनगर गली नंबर चार में दानिश की आशु गारमेंट्स के नाम से कपड़ों का शोरूम है. मंगलवार रात को दुकान बंद कर 9 बजे वह अपने घर चले गए. अगले दिन बुधवार होने के कारण दोपहर में दुकान बंद रही. शाम को जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा, तब जाकर चोरी का पता चला.

पढे़ं- HC की रोक के बावजूद कई जिलों में अवैध खनन की भरमार, रात के अंधेरे में चमका रहे गोरखधंधा

उन्होंने देखा दुकान के शटर पर लगे ताले गायब थे. शटर खोला तो दुकान से नए कपड़ों का स्टॉक भी गायब था. चोर दुकान में रखा कुछ पुराना स्टॉक भी अपने साथ उठा ले गए. दानिश ने बताया दो दिन पहले ही वह सर्दियों के कपड़ों का नया स्टॉक लाए थे. इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.