हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर खड़े एक टेंपो लोडर को लूट (Tempo loader robbery in Haridwar) ले गए. टेंपो में सो रहे चालक के हाथ-पैर बांधकर मौके पर ही छोड़ दिया. लूट की यह घटना हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में हुई है. लूट की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में मोहम्मदपुर जट्ट मंगलुरू निवासी राजेश कुमार बीती रात औद्योगिक क्षेत्र में कुछ सामान सप्लाई करने आया था लेकिन देर अधिक हो जाने के कारण वह फैक्ट्री में अपना माल नहीं उतर सका, जिसके चलते वह अपना टेंपो फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे लगा कर उसी में सो गया.
पुलिस के अनुसार रविवार तड़के कुछ बदमाशों ने टेंपो चालक को गाड़ी से चीने उतारकर उसके हाथ पैर बांध दिए और सामान से भरा टेंपो लोडर लेकर फरार हो गए. सवेरा इंडस्ट्रियल एरिया चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई लूट की इस घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए है. लूट की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चला. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- नाबालिग लड़की की शादी कराना पंडित को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिपाही पर हुआ जानलेवा हमला: बीते दिनों सिपाही पर हुए जानलेवा हमले के बाद माना जा रहा था कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिस की सख्ती बढ़ गई है लेकिन रविवार रात हुई इस लूट की वारदात ने एक बार फिर पुलिसिया बंदोबस्त पर सवाल खड़े हो गए हैं.