हरिद्वारः पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों नें ब्लॉक स्तर पर आंदोलन शुरू कर दिया है. जो कि क्रमावर ब्लॉक, जिले और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक चलेगा.
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि कर्मचारियों के बुढ़ापे का पेंशन एकमात्र सहारा थी. जिसे सरकार ने छीन लिया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी नवीन पेंशन योजना में कर्मचारी का पैसा शेयर बाजार में लगा दिया जाता है. इसमें जोखिम है. पेंशन नाममात्र की है जिसके तहत कर्मचारी को 60 फीसदी राशि का भुगतान कर शेष 40 फीसदी शेयर बाजार में लगा दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंःदेवभूमि में बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना
वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार से छठें वेतन आयोग की अनियमितता दूर करने, सातवें वेतन आयोग को लागू करवाने एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों को शोषित करने वाले बिन्दुओं को हटाने की मांग की. साथ ही अल्पकालीन शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक में समायोजित करने को भी कहा.