हरिद्वार: गंगा दशहरा के स्नान पर्व को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व अपर जिलाधिकारी ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग रखी. स्नान पर्व के लिए नियुक्त पुलिस व प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग की गई. व्यवस्था की दृष्टि से गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन और 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि, क्योंकि गंगा दशहरा स्नान पर्व काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें काफी तादाद में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावनाएं हैं. उन्होंने पुलिस टीम को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के साथ हमेशा मृदु व्यवहार रखें. हरेक स्नान पर्व का हर बार एक नया स्वरूप होता है, इसलिये इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए. जहां भी ड्यूटी लगी है, उसे गंभीरता व पूरी जिम्मेदारी से किया जाए. अगर कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु-बैग, झोला आदि संज्ञान में आता है, तो उसकी जांच तुरंत करनी होगी.
पढ़ें- Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा का जानें शुभ मुहूर्त, इन मंत्रों से मिलेगा शुभ फल
वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने ब्रह्मकुंड व हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास के स्नान घाटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वो इस बात का ध्यान रखें कि घाटों पर श्रद्धालु अधिक देर तक स्नान न करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में घाटों पर अधिक भीड़ इकट्ठा हो सकती है. श्रद्धालुओं से जल्दी-जल्दी स्नान करने के पश्चात घाट खाली करने का अनुरोध करते रहें तथा किसी भी दशा में घाटों पर भीड़ इकट्ठा न होने दें.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को तैनाती स्थल पर समय से पहुंचने और मुस्तैद बने रहने को कहा है. वहीं, ट्रैफिक मैंनेजमेंट का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गंगा दशहरा स्नान पर्व के साथ ही चारधाम यात्रा भी चल रही है इसलिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त व दुरूस्त बनाये रखने के लिये आपस में सामंजस्य बनाये रखें और कहीं पर भी लापरवाही प्रदर्शित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि मेलों तथा पर्वों के सुचारू संचालन के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.