ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक, 15 मिनट में तैयार हो गया जिले के विकास का खाका - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

जिपं अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार जिला पंचायत दूसरी बोर्ड बैठक आयोजित की गई है. लेकिन ये बैठक मात्र 15 मिनट में समाप्त हो गई. 15 मिनट में ही जिले के विकास का खाका तैयार कर लिया गया.

Second board
Second board
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 2:41 PM IST

हरिद्वार: जिले के विकास को लेकर जिला पंचायत हरिद्वार के अध्यक्ष और सदस्य कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा शनिवार को जिला पंचायत हरिद्वार की दूसरी बोर्ड बैठक में देखने को मिली, जो मात्र 15 मिनट में समाप्त हो गई.

हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने का भरोसा दिया. बैठक में जिला पंचायत सदस्य चौधरी राजेंद्र सिंह ने क्षेत्रवार खर्च होने वाले कार्य और बजट का ब्यौरा सदन के समक्ष रखने को कहा. जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोई जानकारी नहीं दे पाए. हालांकि उन्होंने सभी सदस्यों को बराबर बजट देने का भरोसा दिया.
पढ़ें- हंगामेदार रही रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक, सदस्यों ने अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

इस पर जिला पंचायत सदस्य चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि जब सभी सदस्यों को बराबर बजट दिया जाएगा तो फिर उन्हें बोर्ड में आने की जरूरत कैसी. 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्यों के लिए सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया. बैठक में नए वाहन चालक रखने के अलावा जिला पंचायत की खाली जमीनों पर कार्यालय दुकान आदि बनाने के लिए आर्किटेक्ट रखने और जिला पंचायत से जुड़े मामलों की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ.

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि सभी प्रस्तावों पर अध्ययन किया जाएगा और हमारी प्राथमिकता रहेगी कि किस तरह हम गांव का विकास कर सकें. हम कोशिश करेंगे कि सभी मेंबरों को समान अधिकार दें और सामान बजट उनको दिए जाएं. बिना किसी भेदभाव के वही चंद मिनटों में खत्म हुई बैठक के बारे में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सब के विचार एकमत थे. इसीलिए बैठक जल्द समाप्त हो गई है. जितना समय बैठक के लिए चाहिए था उतने में ही बैठक पूर्ण हुई है.

हरिद्वार: जिले के विकास को लेकर जिला पंचायत हरिद्वार के अध्यक्ष और सदस्य कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा शनिवार को जिला पंचायत हरिद्वार की दूसरी बोर्ड बैठक में देखने को मिली, जो मात्र 15 मिनट में समाप्त हो गई.

हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने सभी जिला पंचायत सदस्यों से उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने का भरोसा दिया. बैठक में जिला पंचायत सदस्य चौधरी राजेंद्र सिंह ने क्षेत्रवार खर्च होने वाले कार्य और बजट का ब्यौरा सदन के समक्ष रखने को कहा. जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोई जानकारी नहीं दे पाए. हालांकि उन्होंने सभी सदस्यों को बराबर बजट देने का भरोसा दिया.
पढ़ें- हंगामेदार रही रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक, सदस्यों ने अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

इस पर जिला पंचायत सदस्य चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि जब सभी सदस्यों को बराबर बजट दिया जाएगा तो फिर उन्हें बोर्ड में आने की जरूरत कैसी. 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्यों के लिए सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया. बैठक में नए वाहन चालक रखने के अलावा जिला पंचायत की खाली जमीनों पर कार्यालय दुकान आदि बनाने के लिए आर्किटेक्ट रखने और जिला पंचायत से जुड़े मामलों की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ.

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि सभी प्रस्तावों पर अध्ययन किया जाएगा और हमारी प्राथमिकता रहेगी कि किस तरह हम गांव का विकास कर सकें. हम कोशिश करेंगे कि सभी मेंबरों को समान अधिकार दें और सामान बजट उनको दिए जाएं. बिना किसी भेदभाव के वही चंद मिनटों में खत्म हुई बैठक के बारे में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सब के विचार एकमत थे. इसीलिए बैठक जल्द समाप्त हो गई है. जितना समय बैठक के लिए चाहिए था उतने में ही बैठक पूर्ण हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.