हरिद्वार: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान के मंदिरों से सोना जब्त करने के बयान पर संत समाज आग बबूला है. संतों ने बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस को देश विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने कहा कांग्रेस का इतिहास लूटपाट से भरा हुआ है. संतों ने कांग्रेस पर वार करते हुए सोनिया गांधी को खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा सोनिया गांधी को अपनी पूरी संपत्ति कोरोना संकट से निपटने के लिए दान कर देनी चाहिए. अगर सोनिया गांधी ऐसा करती हैं तो संत समाज भी अपनी संपत्ति दान कर देगा.
इस मामले पर बोलते हुए जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद गिरि ने कहा कि कांग्रेस के नेता बोलने से पहले कुछ नहीं सोचते हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी संपत्ति कोरोना से निपटने के लिए दान देने की बात कहते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करती हैं तो संत समाज भी उनका साथ देगा. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान को अपना नाम बदलकर जयचंद रख लेना चाहिए.
पढ़ें- आर्थिक पैकेज: तीसरी किश्त में कृषि सेक्टर पर फोकस, CM बोले- किसानों होंगे खुशहाल
वहीं अखाड़े के महामंडलेश्वर हरीश चेतनानंद महाराज ने कहा कि वे पृथ्वीराज चौहान के इस बयान की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस तरह के बयान से लगता है कि उनकी नजर मंदिरों पर ही है. उन्होंने कहा इन्होंने मंदिरों के सोने की ही बात क्यों की? अन्य धर्म के भी पूजा स्थल हैं इसकी चर्चा न करके उन्होंने सिर्फ हिंदू मंदिरों की चर्चा की है, इस तरह का बयान बहुत ही अशोभनीय है.
पढ़ें-उत्तर प्रदेश : औरेया सड़क हादसे में 23 मजदूरों की मौत, 20 से अधिक घायल
वरिष्ठ संत वेधानंद महाराज ने कहा कि कांग्रेस हर बार ऐसा ही करती है. उन्होंने कहा मठ मंदिर तो पहले से ही सेवा का काम करते आ रहे हैं. जब भी देश पर संकट आया है मठ-मंदिरों ने ही सहयोग किया है. उन्होंने कहा पृथ्वीराज चौहान जैसे नेताओं के इस तरह के बयानों से मठ मंदिरों और साधु-संतों को कोई फर्क नहीं पड़ता.