हरिद्वार: प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 (Ashram web series) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरिद्वार के साधु-संत एक बार फिर वेब सीरीज आश्रम के खिलाफ मुखर हो गए हैं. साधु-संतों का कहना है कि आश्रम जैसे वेब सीरीज (web series Ashram 3) और फिल्मों के जरिए साधु-संतों की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है, जिसमें प्रकाश झा मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
बैन लगाने की मांग: महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का कहना है कि सिनेमा किसी बात को आम लोगों तक पहुंचाने का एक आसान रास्ता है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाकर साधु संतों की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले भी संतों ने आश्रम वेब सीरीज का विरोध किया था, लेकिन इसके बाद भी आश्रम वेब सीरीज तीसरा पार्ट आ गया. इसीलिए अब संतों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से मांग की है कि इस तरह की वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाए. इसके अलावा धर्म के कुठाराघात को लेकर आगे भी जो वेब सीरीज बन रही हैं, उन पर भी रोक लगाई जाए.
बदनाम करने की साजिश: काली सेना के राज्य प्रमुख स्वामी दिनेश आनंद ने तो ऐलान किया है कि यदि इस वेब सीरीज से जुड़ा हुआ कोई सदस्य उत्तराखंड में आता है, तो उसका विरोध किया जाएगा. अगर आश्रम की सीरीज को प्रतिबंध नहीं किया गया तो काली सेना इस सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. जिस तरह से हिंदू धर्म की विभूतियों को इस सीरीज के माध्यम से बदनाम करने की साजिश की जा रही है, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.