हरिद्वार/लक्सर: हरिद्वार कुंभ पहुंचे संत महेश्वर दास ने कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर शासन पर आरोप लगाया है. श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन निर्वाण के श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज ने कहा कि महाकुंभ को लेकर सरकार की तरफ से कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है. इसी अव्यवस्था के कारण देश-विदेश से श्रद्धालु इस महाकुम्भ में नहीं आ पाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को लेकर बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा जिन-जिन प्रदेशों में चुनाव नजदीक हैं वहां तो सरकार बड़ी-बड़ी रैलियां कर रही है. बड़े-बड़े आयोजन भी किये जा रहे हैं. क्या वहां कोरोना नहीं है? क्या कोरोना सिर्फ हरिद्वार के महाकुंभ मेले के अंदर ही है? महाराज ने कड़े शब्दों में सरकार को चेतावनी दी कि सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग ये अच्छी तरह से जान लें के भविष्य में इन सब भुगतान करना पड़ेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : नौंवे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी, अब तक 51 शव बरामद
वहीं, हरिद्वार प्रवास पर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने भी कुछ इसी तरह की बात कही है. उन्होंने सरकार और मेला प्राधिकरण को चेताया कि साधु-संत उनके अतिथि हैं. उनका आदर सत्कार करना उनका कर्तव्य है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है. साधु-संतों की व्यवस्थाएं जल्द से जल्द करें, नहीं तो यदि यही स्थिति रही तो इतिहास कभी नीति नियंताओं को माफ नहीं करेगा.
पढ़ें- चमोली आपदा : परिवार ने पुतले बनाकर किया अंतिम संस्कार
शंकराचार्य ने कहा कि अगर साधु-संत किसी जगह तप और साधना करते हैं तो उसका यश वहां के राजा को भी मिलता है. इसका मतलब है कि कुंभ अगर भव्यता से होता है तो इससे राज्य सरकार को भी फायदा मिलेगा.