ETV Bharat / state

Roorkee Crime News: 50 हजार का इनामी बदमाश अशरफ गिरफ्तार, लड़की भगाकर पंजाब में छिपा था

छह साल पहले रुड़की से लड़की को भगाकर फरार हुआ अशरफ नाम का बदमाश पकड़ा गया है. पुलिस ने अशरफ पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. अशरफ पंजाब के पठानकोट में छिपकर रह रहा था. बीच में वो ठिकाने बदल लेता था. आखिर अशरफ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Roorkee Crime News
रुड़की अपराध समाचार
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 7:14 AM IST

रुड़की: पिछले 6 साल से फरार चल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश आखिरकार भगवानपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. दरअसल आरोपी को पुलिस द्वारा पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि 27 सितंबर 2017 को मक्खनपुर निवासी एक व्यक्ति ने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को अशरफ उर्फ रोशनदीप निवासी रोड़ीवाला थाना संगरूर अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

लड़की भगाने का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार: इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की थी. जिसके बावजूद वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार होता रहा था. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को जिला पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था.
ये भी पढ़ें: Watchman Arrested in Firing Case: युवक को गोली मारने वाला चौकीदार अरेस्ट, तमंचा भी बरामद

अशरफ पर घोषित था 50 हजार का इनाम: इधर कोर्ट द्वारा अशरफ भगोड़ा घोषित किया गया था. बताते चलें, 2 अक्टूबर 2021 को उसकी संपत्ति कुर्की गई. 14 दिसंबर 2022 को आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. जिसके बाद लगातार पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए. उसी परिपेक्ष में आरोपी को भगवानपुर पुलिस ने जिला पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ कोर्ट में पेश कर दिया है.

रुड़की: पिछले 6 साल से फरार चल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश आखिरकार भगवानपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. दरअसल आरोपी को पुलिस द्वारा पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि 27 सितंबर 2017 को मक्खनपुर निवासी एक व्यक्ति ने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को अशरफ उर्फ रोशनदीप निवासी रोड़ीवाला थाना संगरूर अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

लड़की भगाने का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार: इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की थी. जिसके बावजूद वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार होता रहा था. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को जिला पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था.
ये भी पढ़ें: Watchman Arrested in Firing Case: युवक को गोली मारने वाला चौकीदार अरेस्ट, तमंचा भी बरामद

अशरफ पर घोषित था 50 हजार का इनाम: इधर कोर्ट द्वारा अशरफ भगोड़ा घोषित किया गया था. बताते चलें, 2 अक्टूबर 2021 को उसकी संपत्ति कुर्की गई. 14 दिसंबर 2022 को आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. जिसके बाद लगातार पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए. उसी परिपेक्ष में आरोपी को भगवानपुर पुलिस ने जिला पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ कोर्ट में पेश कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.