रुड़की: शहर और आसपास के क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस है कि सिर्फ जांच पड़ताल में ही लगी रहती है. नया मामला बुधवार देर रात का है. जब अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर निर्माणाधीन बिजली घर में काम करने वाले मजदूरों को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर लूटपाट की. इतना ही नहीं बिजली घर में रखे लाखों के सामान को भी लूट कर ले गए. घटना की सूचना जब पुलिस विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली.
गौरतलब है कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल में एक बिजली घर का निर्माण कार्य चल रहा है. मजदूर बुधवार शाम अपना कार्य समाप्त कर निर्माणाधीन बिजली घर में बने अपने मकानों में सोने के लिए चले गए. देर रात लगभग 1:00 बजे के समय कुछ नकाबपोश हथियारबंद बदमाश निर्माणाधीन बिजली घर परिसर के अंदर दाखिल हुए और सो रहे मजदूरों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. बदमाशों ने उनके पास मौजूद जमा धनराशि को लूट लिया. इतना ही नहीं परिसर के अंदर रखे हैं बिजली के कुछ उपकरण व अन्य कीमती सामान को भी बदमाश लूट कर ले गए.
लूट के बाद बदमाशों ने सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए. सुबह वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने जब बंद कमरे में मजदूरों के शोर को सुना तो उन्होंने कमरे को खोल कर मजदूरों को मुक्त कराया. वहीं लूट की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः गणतंत्र दिवस पर 58 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, राज्यपाल प्रदान करेंगी पदक
एसओ भगवानपुर फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और पीड़ित मजदूरों से घटना की जानकारी ली. आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश भी की गई. मगर पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी.
वहीं एसओ भगवानपुर संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित मजदूरों द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास जारी है. वही पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है